Naxal Surrender: 15 घंटे में होगा बस्तर में मेगा सरेंडर, गृहमंत्री बोले- ‘लाल कालीन बिछाकर करेंगे स्वागत’

Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने आखिरी दौर में पहुंचता दिख रहा है। लगातार आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन कमजोर होते जा रहे हैं। हाल ही में नक्सली कमांडर सोनू दादा, प्रभाकर सहित कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया है। अब खबर है कि अगले 15 घंटे में बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में मेगा सरेंडर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।

इस बीच राज्य के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “लाल आतंक अब खत्म होने की कगार पर है, और जो नक्सली समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनका हम लाल कालीन बिछाकर स्वागत करेंगे।” विजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हथियार डालने की संभावना है, जिससे बस्तर में शांति स्थापना को नई गति मिलेगी।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली मोर्चा कमजोर पड़ा है। कई पुराने कमांडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं और बस्तर अब धीरे-धीरे विकास और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *