MUZAFFARPUR : सोशल मीडिया पर ‘रील्स’ बनाने की सनक ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। मुजफ्फरपुर के सरैया में नेशनल हाईवे-722 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया की दीवानगी और सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ती लापरवाही का खतरनाक उदाहरण बन गई है।
रील्स बनाते हुए हुआ हादसा
यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव के चार युवक दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर रील्स बनाते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय, गोपीनाथपुर दोकरा गांव के अखिलेश कुमार (35) मजदूरी करके साइकिल से घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रील्स बनाने में मशगूल बाइक सवारों ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया। दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं और अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे साइकिल सवार अखिलेश को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, बाइक-साइकिल जब्त
हादसे की सूचना मिलते ही सरैया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी सरैया भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया गया। मृतक अखिलेश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है।
सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों और साइकिल को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया का खतरनाक ट्रेंड
रील्स बनाने के लिए जोखिम भरे स्टंट और लापरवाही से वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति ने सड़कों को और अधिक असुरक्षित बना दिया है। यह घटना समाज में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में डालने के खतरनाक ट्रेंड को उजागर करती है। ग्रामीणों ने रील्स बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।