MP News: इंदौर में रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के परिवार के लॉकर से लोकायुक्त ने करीब पौने 4 करोड़ रुपए कीमत के सोना और हीरे के जेवरात बरामद किए हैं। ये आभूषण धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के लॉकर से निकाले गए।
लॉकर से बरामद जेवरात
लोकायुक्त की टीम ने कैनरा बैंक, देवास नाका, का लॉकर अपूर्वा के नाम से खोला। यहां से करीब 1.5 करोड़ रुपए के जेवरात बरामद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से 2 करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण जब्त किए गए। कैनरा बैंक में निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने 1 किलो 658 ग्राम सोना, जबकि एचडीएफसी बैंक में डीएसपी सुनील तालान ने 2 किलो सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए।
धर्मेंद्र भदौरिया की कोशिशें
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र भदौरिया ने वकीलों के माध्यम से लोकायुक्त को चकमा देकर आभूषण निकालने की कोशिश की थी। उन्होंने बैंक अफसरों से कहा कि केवल उनकी बेटी अपूर्वा ही लॉकर खोल सकती है, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई पूरी की और लॉकर फ्रीज कर दिया।
पहले भी हो चुके हैं बड़े खुलासे
लोकायुक्त ने पहले भी धर्मेंद्र भदौरिया के खिलाफ बड़े खुलासे किए हैं। इनके घर और फ्लैट्स से कुल 5 करोड़ 48 लाख का सोना, 7 किलो 128 ग्राम चांदी, 2 करोड़ 23 लाख रुपए कीमत की महंगी घड़ियां, वाहन, साड़ियां और प्लॉट बरामद हो चुके हैं। तीन फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 92 लाख रुपए पाई गई है, जबकि मालवा काउंटी में 3.36 करोड़ रुपए का प्लॉट भी मिला।



















