MP : सिवनी के बाद बालाघाट में पुलिस पर उठे सवाल, थाने के मालखाने से 84 लाख रुपए गायब! जानें पूरा मामला

MP Police News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. सिवनी जिले में पुलिस पर हवाला के पैसों के गबन के आरोप के बाद बालाघाट जिले में भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि कोतवाली थाना पुलिस स्टेशन के मालखाने से प्रभारी प्रधान आरक्षक ने करीब 84 रुपए गायब कर दिए. वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सिवनी के बाद बालाघाट में पुलिस पर गंभीर आरोप
हाल ही मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस द्वारा हवाला के करीब 3 करोड़ रुपए आपस में बांटने का मामला सामने आया, जो अभी तक थमा भी नहीं है. इस बीच अब बालाघाट जिले के कोतवाली थाने से मालखाने से ही प्रधान आरक्षक द्वारा करीब 84 लाख रुपए गायब करने का गंभीर मामला सामने आया है.

55 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर गायब
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाने में पदस्थ राजीव पंद्रे पीछे दो सालों से कोतवाली थाने के मालखाने के प्रभारी थे. आरोप है कि अधिकारी राजीव पंद्रे द्वारा मालखाने से करीब 55 लाख रुपए नकद और कुछ सोने-चांदी के जेवर गायब कर दिए गए. जैसे ही यह जानकारी पुलिस विभाग में लगी तो हड़कंप मच गया.

कैसे हुआ खुलासा?
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ एक फरियादी महिला थाने में अपने पैसे लेने के लिए पहुंची थी. वह कोर्ट से जुड़ी हुई प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने पैसे लेने के लिए हेड कांस्टेबल के पास गई, लेकिन वह बार-बार वह टालमटोल करता रहा. इसके बाद परेशान महिला TI के पास पहुंची. थाना प्रभारी के कहने पर भी जब पैसे वापस नहीं हुए तब जांच की गई तब इस पूरी घटना का खुलासा हुआ.


पूर्व सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रेसवार्ता कि और इस पूरे मामले की जानकारी दी साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है. पूर्व सांसद मुंजारे के बाद पुलिस ने भी एक प्रेस नोट जारी किया है.

आरोपी पर लिया गया एक्शन
पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी राजीव के पास से लगभग 40 लाख रुपए बरामद भी कर लिए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *