रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर पूरे जोर के साथ लौट आया है। बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें बढ़ने की संभावना जताई है। बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजधानी रायपुर सहित 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है। यह सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत होता जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन भी राज्य के ऊपर सक्रिय है, जिससे अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
19 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। बस्तर के जिलों में अगले 5 दिनों तक लगातार मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जिससे खेतों में खरीफ फसल की बुवाई को गति मिलेगी।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 8 सेमी बारिश सुकमा में दर्ज की गई। मुंगेली, बीजापुर, अहिवारा, मस्तूरी और सुहेला में भी अच्छी बारिश हुई। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 34°C और दुर्ग में न्यूनतम 20.8°C रिकॉर्ड किया गया।
रायपुर में 19 जुलाई को बादल छाए रहने और एक-दो बार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, रायपुर, कोरबा, बिलासपुर सहित 25 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।