डोंगरगढ़ (राजनांदगांव): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव तेज हो गया है। देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है, वहीं संभावित जवाबी हमलों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। इसी संदर्भ में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
गृह विभाग ने पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया है। सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जवानों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है।
डोंगरगढ़ में हुई इस मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने की रणनीतियों का अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, संदिग्ध वस्तुओं की जांच और भीड़ नियंत्रण जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया गया।
आज मुंबई से एक विशेष सैन्य ट्रेन रवाना हुई, जो डोंगरगढ़ स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए रुकी। इस ट्रेन में टैंक, सैन्य ट्रक और भारी सैन्य उपकरण लदे हुए थे। इससे स्पष्ट है कि देश किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत-पाक तनाव के इस दौर में डोंगरगढ़ जैसी रणनीतिक जगहों पर मॉक ड्रिल न सिर्फ सुरक्षा को परखने का माध्यम है, बल्कि आम नागरिकों में विश्वास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी अहम कदम है।



















