सिंधी तीज त्यौहार "तिजडी" की पूर्व संध्या पर पूज्य सिंधी पंचायत टिकरापारा की महिला विंग ने सुहागिनों हेतु 'निःशुल्क मेहंदी सेवा' का सफल आयोजन किया। समाज के सेवादार प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं पंचायत के संरक्षक झामन दास बजाज ने जानकारी दी है कि इस आयोजन में 60 से अधिक सुहागिनों ने मेहंदी सेवा का लाभ लिया। महिला विंग की अध्यक्षा काम्या बदलनी, अलका राजपाल, नेहा कृष्णानी ,निर्मला गेहानी, निशा बदलानी, हिमांशी गेहानी, किरण किशनानी एवं मनीष गेहानी का विशेष योगदान रहा।