MCD उपचुनाव: भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या शालीमार बाग B समेत 12 वार्डों में होगा ‘क्लीन स्वीप’?

MCD Bypolls Delhi: दिल्ली में रविवार 30 नवंबर को नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार भी थम गया है. जिन 12 वार्डों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 9 पर भाजपा ने पहले ही जीत दर्ज की थी. अब देखना यह होगा कि 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम में भाजपा कितना कमाल दिखा पाती है. यह परिणाम दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. सीएम रेखा गुप्ता भी इससे पहले शालीमार बाग सीट से पार्षद थीं. अब यह सीट जीतना उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है.

MCD उपचुनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं
MCD चुनाव में कुल 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें इस बार 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. सबसे ज्यादा भाजपा ने महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद आप और कांग्रेस ने भी महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है. जहां भाजपा ने 8 महिलाओं को तो वहीं AAP ने 6 और कांग्रेस ने 5 प्रत्याशियों को उतारा हैं. दिल्ली नगर निगम में कुल 250 सदस्य हैं, जिसमें भाजपा के सबसे ज्यादा 116 पार्षद हैं. वहीं आप के 99 तो इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 14 और कांग्रेस के 8 पार्षद हैं. 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद पार्षदों की संख्या बढ़ेगी.

भाजपा नेताओं को सभी सीटों पर जीत का भरोसा
इस उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं को पूरा भरोसा है. मेयर राजा इकबाल ने कहा कि हमे पूरा भरोसा है कि पूरी 12 सीट जीतेंगे. दिल्ली की जनता ने AAP को पूरी तरह से नकार दिया है. बिहार में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. यहां भी हमें भारी वोट मिलेंगे. हमारी पूरी भाजपा की टीम ने यहां काफी मेहनत के साथ प्रचार-प्रसार किया है. बता दें, इस उपचुनाव में 12 सीटों में से 5 महिलाओं के लिए, एक अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. बाकी सीटें सामान्य के लिए हैं.

3 दिसंबर को आएंगे परिणाम
बता दें, एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था. इसके अलावा भाजपा को 104 और कांग्रेस 9 सीटें मिली थी. वहीं 3 निर्दलियों ने भी जीत दर्ज की थी. इस उपचुनाव में दो सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. एक सीट है शालीमार बाग बी और दूसरी है द्वारका बी सीट. शालीमार से दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पार्षद रह चुकी हैं. जबकि द्वारका बी सीट कमलजीत के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. कौन कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर पाता है, यह तो आने वाले 3 दिसंबर को ही तय हो पाएगा. फिलहाल, सभी दल अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *