सुकमा में बड़ा खुलासा : सुरक्षाबलों ने ध्वस्त की नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री, बारूद और भारी हथियारों का जखीरा बरामद!

सुकमा : जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर कड़ा वार किया है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में सुकमा नक्सली हथियार फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं, जिससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।

संयुक्त सर्च ऑपरेशन से उजागर हुई फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार, जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम मेट्टागुड़ा कैम्प से सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। ग्राम कोईमेंटा के आसपास जंगल-पहाड़ियों में तलाशी के दौरान जवानों को नक्सलियों की यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मिली। मौके पर ही फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया।

फैक्ट्री से क्या-क्या बरामद हुआ?

जवानों ने यहां से वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, बीजीएल लांचर, बीजीएल हेड्स, हैंड ग्राइंडर, लकड़ी के राइफल बट, आईईडी पाइप्स, गैस कटर हेड्स, सोलर बैटरी, बोरवेल ड्रिलिंग बिट समेत बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए। यह सामान नक्सलियों द्वारा हथियार और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।

नक्सलियों को लगा बड़ा झटका

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की ताकत कमजोर हुई है। जंगल में छिपाकर चलाई जा रही सुकमा नक्सली हथियार फैक्ट्री के उजड़ने से उनके नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा। इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि सुरक्षा बल नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सक्रिय हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *