रायपुर। खरोरा थाना पुलिस ने 8 अक्टूबर 2025 को ग्राम अड़सेना निवासी भूपेश कुमार वर्मा उर्फ भूखी (21 वर्ष) को अवैध रूप से बटनदार चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा की टीम ने अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पता चला कि भूपेश कुमार वर्मा नया बस स्टैंड के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। मौके पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी से वैध कागजात पेश करने को कहा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद गवाहों की उपस्थिति में पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू जप्त किया।
अपराध के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि भूपेश कुमार वर्मा पहले से ही संदिग्ध था और अब इस मामले में आगे की जांच जारी है। उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का संदेश: थाना खरोरा पुलिस ने कहा कि अवैध हथियार रखने या धमकी देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। जनता से अपील की गई है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जप्त हथियार: एक लोहे का बटनदार धारदार चाकू
आरोपी: भूपेश कुमार वर्मा, पिता: सुरेश कुमार वर्मा, उम्र: 21 वर्ष, ग्राम अड़सेना, थाना खरोरा, रायपुर