पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार हथियार लहराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से चाकू और चापड़ जैसे हथियार जब्त किए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी

20 सितंबर की रात पुलिस को लगातार सूचना मिली कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर युवक हथियार लहराकर दहशत फैला रहे हैं।

पहला मामला: फरीद नगर मैदान से राज किशोर राम (22), निवासी सेक्टर-06, भिलाई नगर को चापड़ सहित पकड़ा गया।

दूसरा मामला: स्लाटर हाउस आर.के. मैदान से सी.एच. रामा राव (26), निवासी कोसा नाला, सुपेला को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

तीसरा मामला: संजय नगर सुपेला मार्केट से बी. कार्तिक (22), निवासी सेक्टर-06, भिलाई नगर को चापड़ के साथ पकड़ा गया।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1126/2025, 1128/2025 और 1129/2025 दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें। सुपेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि कानून की नजर में कोई अपराधी नहीं बचेगा और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों को सख्त सजा मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *