पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 टन कबाड़ जब्त…चालक गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसने की मुहिम के तहत कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 23 टन 120 किलो लोहे का स्क्रैप से भरा ट्रक जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं ट्रक की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 17 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने हाल ही में थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि बाबाधाम से अवैध कबाड़ लेकर एक ट्रक घरघोड़ा की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने तुरंत टीम बनाकर बाबाधाम चौक के पास घेराबंदी की और रात करीब 11 बजे ट्रक क्रमांक JH 02 AB 7328 को रोका।

दस्तावेज पेश नहीं कर सका चालक

जांच में चालक निरंजन सिंह (60 वर्ष), निवासी छपरा (बिहार), कबाड़ से भरे ट्रक के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। वजन कराने पर ट्रक में 23 टन 120 किलो कबाड़ मिला, जिसकी बाजार कीमत 6.93 लाख रुपये है। पुलिस को शक है कि यह कबाड़ चोरी का हो सकता है, इसलिए ट्रक और स्क्रैप दोनों जब्त कर लिए गए।

आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा 35(क), (ड) और 303(2) के तहत केस दर्ज किया। बाद में उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद जिले में कबाड़ माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *