भिलाई। दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले में 1 जनवरी से 31 जुलाई 2025 तक पुलिस ने 71 प्रकरण दर्ज कर 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 21 महिलाएं भी शामिल हैं जो नशा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं।
गांजा से लेकर ब्राउन शुगर तक की जब्ती
पुलिस ने सबसे अधिक कार्रवाई सूखा गांजा तस्करी पर की है। इसके अलावा हेरोइन, ब्राउन शुगर, नशे की टेबलेट और सिरप भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत लगातार दबिश दी जा रही है।
एसएसपी विजय अग्रवाल का बयान
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष केवल 7 महीनों में ही ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं।
बाहरी राज्यों पर भी कड़ी नजर
पुलिस का कहना है कि जिले के अलावा बाहरी राज्यों के नशा तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है। दुर्ग पुलिस की इस सख्ती से नशा कारोबारियों में दहशत का माहौल है।