महतारी वंदन योजना: महिलाओं के खाते में आए 634 करोड़,22वीं किस्त जारी, तुरंत चेक करें अपना स्टेटस और बैलेंस

Mahatari Vandan Yojana 22nd Installment: छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ की 22वीं किस्‍त जारी हो गई है. सीएम विष्‍णु देव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर अम्बागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम में 67 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओं के खातों में 635 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की.

दरअसल, सीएम विष्‍णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में आयोजित जनजातीय गौरव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हाेने पहुंंचे. जहां उन्‍होंने महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्‍त जारी की. कार्यक्रम में उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

67 लाख महिलाओं को जारी हुए 635 करोड़ रुपये
सीएम साय ने अम्बागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत प्रदेश की 67 लाख 78 हजार 674 हितग्राही महिलाओं को 22वीं किस्त के रूप में कुल 634 करोड़ 65 लाख 80 हजार 800 रुपये जारी किए. ये राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की गई. जिसमें से मोहला-मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले की 80 हजार 375 हितग्राही महिलाओं को 7 करोड़ 47 लाख 42 हजार 900 रुपये की राशि जारी की गई.

अम्बागढ़ चौकी को 475 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम के दौरान सीएम साय के द्वारा अम्बागढ़ चौकी जिले में 475 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया. साथ ही अम्बागढ़ चौकी में एसडीएम कार्यालय व आडोटोरियम बनाने की घोषणा भी की.

क्‍या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *