सिन्धी समाज के युवा समाजसेवी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता प्रेमप्रकाश मध्यानी ने श्री अमित चिमनानी जी के जन्मदिन के अवसर पर लाड़ू की टोकरी भेंट की। जिसमें फल्ली, राजग्रह, सेव, मुर्रा, तिल्ली एवं अनेक प्रकार के लड्डुओं से बने मिष्ठान व्यंजनों की टोकरी के साथ ही पुष्प गुच्छ तथा पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश्व़र परम पूज्य प्रातः स्मरणीय परम वंदनीय संत शिरोमणि डॉक्टर युधिष्ठिर लाल शदाणी जी के साथ वाली उनकी तस्वीर भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
“भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी जी के जन्मदिन पर मध्यानी ने भेंट की लाड़ू की टोकरी”
