रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन राहत की खबर यह है कि अगले 48 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 22 मार्च के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश और मेघ गर्जन हो सकती है।
हीट वेव अलर्ट से राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 22 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी। रायपुर में आज आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 24°C रहने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा तापमान: जगदलपुर (38.6°C)
सबसे कम तापमान: अंबिकापुर (15.6°C)
मौसम परिवर्तन के संकेत
वर्तमान में एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तरी कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास 3.1 से 9.6 किमी ऊपर सक्रिय है, जिससे प्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है।
किन इलाकों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग ने आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। दो दिनों बाद भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी।