राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव आज दोपहर 2 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
AIIMS में होगा इलाज
राजद सूत्रों के अनुसार, लालू यादव को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया जाएगा, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार करेगी। समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
बीते दिनों सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे थे सक्रिय
26 मार्च को लालू यादव पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला था और बिल का विरोध जताया था। उस वक्त वे पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे, लेकिन अब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है।
डॉक्टरों के मुताबिक, उनका शुगर लेवल नियंत्रण में लाने के लिए दिल्ली में उन्नत चिकित्सा सुविधा की जरूरत है। समर्थकों को उम्मीद है कि लालू यादव जल्द स्वस्थ होकर फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे।