कोरिया में दर्दनाक हादसा: सांप के काटने से दो मासूम भाइयों की मौत

कोरिया। जिले के पटना क्षेत्र के छिनदिया बांधपारा गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सांप के डंसने से एक ही परिवार के दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। हादसे के समय पूरा परिवार गहरी नींद में था।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रताप राजवाड़े के बेटे 13 वर्षीय सूर्यभान और उसका छोटा भाई मानव अपने माता-पिता के साथ बिस्तर पर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे दोनों बच्चों को पेट में तेज़ दर्द और मुंह से झाग आना शुरू हुआ। परिजनों को जब बच्चों की हालत बिगड़ती दिखी, तो उन्होंने बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया।

लेकिन रास्ते में ही छोटे बेटे मानव की मौत हो गई। बड़े बेटे सूर्यभान को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

इस हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। मां भाग्यश्री इस घटना से गहरे सदमे में चली गईं और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।

पूरा गांव इस कोरिया सांप काटने की घटना से आहत है। हर आंख नम है और हर दिल में इस परिवार के प्रति संवेदना उमड़ रही है। यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि ग्रामीण इलाकों में सांप जैसे खतरों से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना बेहद जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *