कोरिया : गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में आए नन्हे मेहमान, बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दो नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ है। बाघिन ने नेशनल पार्क और सोनहत रेंज की सीमा पर भलुआर के जंगल में दो शावकों को जन्म दिया है।सोनहत रेंजर अजीत सिंह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब बाघिन दोनों शावकों को लेकर अन्यत्र चली गई थी। पूरे मामले का उल्लेखनीय पहलू यह है कि गुरु घासीदास पार्क के परिक्षेत्र अधिकारी सोनहत और कार्यालय को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। पार्क एरिया कोरिया जिला के सोनहत विकासखंड से सटा हुआ है, पांच किमी आगे जाने के बाद मेंड़्रा जंगल से पार्क क्षेत्र शुरू हो जाता है

वन अमले को उक्त जानकारी शुक्रवार को भलुवार निवासी एक ग्रामीण संदीप सिंह के माध्यम से मिली। ग्रामीण की नजर भलुवार में अपने खेत से घर जाते वक्त अचानक शावकों पर पड़ी, तो उसने उनकी तस्वीर ली, लेकिन डर के कारण किसी को नहीं बताया। जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अजीत सिंह तत्काल अपने दल-बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए और बताए गए स्थल पर पहुंचे। हालांकि मौके पर शावक और बाघिन नहीं मिले और बारिश के कारण पंजों के निशान भी मिट गए थे। उन्होंने आस-पास के गांव के ग्रामीणों को भी बुलाकर बातचीत की। ग्रामीणों ने भी शावकों के साथ बाघिन को आज ही देखे जाने की पुष्टि की। वन परिक्षेत्र अधिकारी अजीत सिंह ने ग्रामीणों को जंगल से दूरी बनाए रखने, संबंधित स्थान के आसपास न जाने और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करने को कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *