कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा रविवार देर रात दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास हुआ। कार में सवार सभी लोग सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के कर्मचारी थे और बारात से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
इस भीषण टक्कर में हिमांशु सिंह (31), खरमोर निवासी और शुभम दीप (30), एमपी नगर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। कार में पीछे बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हादसे की खबर जैसे ही फैली, पूरे स्कूल स्टाफ और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों मृतक शिक्षकों की असमय मौत से शिक्षा जगत भी स्तब्ध है।
कोरबा सड़क हादसा एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही की भयानक कीमत को उजागर करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।