शादी न कराने से नाराज बेटे ने की पिता की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जहां एक बेटे ने केवल इसलिए अपने पिता की हत्या कर दी क्योंकि उसकी शादी नहीं कराई जा रही थी। यह घटना 16 जून 2024 को बालको थाना क्षेत्र के दोन्द्ररो गांव में हुई थी। अब इस मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है।

तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत ने आरोपी अशोक कुमार केवट (30 वर्ष) को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपने 55 वर्षीय पिता दिलहरण केवट पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक, अशोक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपने पिता के साथ ही रहता था, जबकि उसके बड़े भाई शादीशुदा होकर अलग रह रहे थे। अशोक घर के सारे काम संभालता था — सफाई से लेकर खाना बनाने तक। लेकिन वह लंबे समय से अपनी शादी को लेकर परेशान था। जब पिता ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की, तो अशोक का गुस्सा हिंसा में बदल गया।

इस कोरबा हत्या मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला है। यह घटना रिश्तों में संवादहीनता और मानसिक तनाव के खतरनाक परिणामों की एक गंभीर चेतावनी भी देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *