रायपुर। राजधानी के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप चोरी का बड़ा खुलासा किया है। रायपुर ज्वेलरी शॉप चोरी की इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का माल और वाहन जब्त किया है। बरामद सामान की कीमत करीब ₹1.50 लाख आंकी गई है।
चोरी की घटना
ग्राम लखौली के रहने वाले ज्वेलर राजेन्द्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 अगस्त की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगली सुबह उनके बेटे ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि शटर और कांच टूटा हुआ था और सोने-चांदी के गहने व नगदी गायब थे। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 441/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच और सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एएसपी विवेक शुक्ला, एएसपी संदीप मित्तल और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से तिल्दा निवासी अजित जोगी और कुलदीप देवार को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने वारदात स्वीकार की और बताया कि चोरी में उन्होंने पण्डरी और खरोरा से चोरी की गई मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया।
बरामद सामान और आरोपियों की जानकारी
पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के गहने, नगदी और दो मोटरसाइकिलें जब्त कीं। बरामद सामान की कुल कीमत ₹1.50 लाख है। गिरफ्तार आरोपी अजित जोगी (21) और कुलदीप देवार (19) पहले से ही पण्डरी और खरोरा में चोरी के मामलों में अपराधी सूची में दर्ज हैं।