जांजगीर-चांपा में शराब दुकानों पर अब कैशलेस पेमेंट अनिवार्य, ओवररेटिंग और अपराध पर लगेगी लगाम

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की शराब दुकानों में अब कैशलेस और ऑनलाइन पेमेंट व्यवस्था लागू की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य दुकानों में ओवररेटिंग को रोकना और चोरी-लूट जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाना है।

खुले पैसों के लेन-देन से बढ़ रहे थे अपराध

अब तक कई दुकानों में तय कीमत से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतें मिलती रही थीं। साथ ही, खुले पैसों के लेन-देन के चलते लूटपाट और चोरी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। हाल ही में खोखरा शराब दुकान में 78 लाख रुपए और केरा शराब दुकान से 1.75 लाख रुपए की लूट की बड़ी घटनाएं सामने आई थीं। इन्हीं कारणों से अब जिला प्रशासन ने शराब दुकानों को डिजिटल ट्रांजेक्शन से जोड़ने का निर्णय लिया है।

फोन-पे और गूगल-पे से कर सकेंगे भुगतान

प्रदेश के कई प्रिमियम शराब दुकानों में पहले से ही फोन पे, गूगल पे जैसे डिजिटल भुगतान विकल्प मौजूद हैं। अब जांजगीर-चांपा जिले की 48 शराब दुकानों में भी यह सुविधा अनिवार्य की जा रही है, ताकि ग्राहक मोबाइल से भुगतान कर सकें और नकदी लेन-देन से बचा जा सके।

रोजाना करोड़ों का ट्रांजेक्शन, ट्रेनिंग जरूरी

जिले की शराब दुकानों में प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपए की बिक्री होती है। ऐसे में कैश और ऑनलाइन पेमेंट का सही मिलान करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके लिए कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि बड़े शहरों की तरह यहाँ भी कैशलेस व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *