जगदलपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़: तीन महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, महिला दलाल मोबाइल के जरिए लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय कर रही थी। सभी पांच आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

पूरा मामला:
बोधघाट थाना क्षेत्र के खूंटी पारा में कुछ महिलाओं द्वारा किराए के मकान में देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी शलभ कुमार सिंहा ने एएसपी माहेश्वर नाग और सीएसपी आकाश श्रीमाल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएसपी आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में एक पाॅइंटर ग्राहक बनकर महिला दलाल से संपर्क किया। 1500 रुपए में सौदा तय होने के बाद, पाॅइंटर दलाल द्वारा बताए गए मकान पर पहुंचा। बातचीत के बाद इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी।

पुलिस को देखकर देह व्यापार में शामिल महिलाएं और ग्राहक भागने लगे, लेकिन महिला कांस्टेबलों ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई और सभी पर पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला दलाल द्वारा इन्हें बुलाया गया था।

गिरफ्तार आरोपी:

वीण एपी प्रकाश एस (29 वर्ष), निवासी त्रिशूल, जिला बड़का चेरी, केरल; वर्तमान में एनएमडीसी केंटीन नगरनार में कार्यरत।
विपिन एम. जी. (26 वर्ष), निवासी अलातूर, जिला पालकट, केरल; वर्तमान में एनएमडीसी केंटीन नगरनार में कार्यरत।
तीन महिलाएं, जिनकी उम्र क्रमशः 24 वर्ष, 26 वर्ष और 27 वर्ष है, उड़ीसा और जगदलपुर निवासी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *