डिफेंस एयरपोर्ट्स पर अब विमान की खिड़कियां बंद करना जरूरी नहीं…DGCA का नया आदेश

नई दिल्ली। देश के संयुक्त डिफेंस एयरपोर्ट्स पर उड़ान भरते या लैंडिंग करते समय अब विमान की खिड़कियां बंद करने की जरूरत नहीं होगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस संबंध में एक संशोधित आदेश जारी कर पुरानी पाबंदी को वापस ले लिया है।

यह पाबंदी पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लागू की गई थी। उस वक्त सुरक्षा कारणों से भारतीय वायुसेना और व्यवसायिक एयरलाइंस द्वारा साझा किए जाने वाले हवाई अड्डों पर विमान की खिड़कियों के पर्दे नीचे करने और हवाई व जमीनी फोटोग्राफी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

अब DGCA ने साफ किया है कि संयुक्त उपयोगकर्ता हवाई अड्डों (Joint User Airports – JUAs) पर विमान की खिड़कियां बंद करने की शर्त हटा दी गई है। हालांकि, इन हवाई अड्डों पर हवाई या ग्राउंड फोटोग्राफी पर प्रतिबंध अभी भी प्रभावी रहेगा।

DGCA के बयान में कहा गया है, “भारतीय वायुसेना के JUAs पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से यह सलाह दी गई थी। लेकिन अब संशोधित निर्देश के तहत खिड़कियों के पर्दे नीचे करना जरूरी नहीं है। हालांकि फोटोग्राफी पर प्रतिबंध पूर्ववत जारी रहेगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *