कोरबा। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत के खिलाफ बिलासपुर कमिश्नर से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। सूत्रों के अनुसार, कमिश्नर संभवतः शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।
पूर्व मंत्री कंवर ने कलेक्टर पर 14 बिंदुओं में गंभीर आरोप लगाए हैं और उनकी तैनाती के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कंवर ने 4 अक्टूबर को सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बिलासपुर कमिश्नर सुनील सोनी से जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री खुद ननकी राम कंवर से इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जांच पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होगी।
इस मामले ने प्रशासनिक महकमे में हलचल पैदा कर दी है और राज्य स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। आगामी जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि कोरबा कलेक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी।