बिलासपुर में क्रिप्टो मुनाफे का झांसा, पति-पत्नी ने की 6 लाख की ठगी

बिलासपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी की जोड़ी ने क्रिप्टोकरेंसी में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक अधेड़ व्यक्ति से 6 लाख रुपये की ठगी कर ली।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति को आरोपी दंपति ने भरोसे में लिया और बताया कि वे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं, जिससे उन्हें बड़ा लाभ होता है। उन्होंने पीड़ित को भी मोटे मुनाफे का लालच दिया और कहा कि अगर वह निवेश करता है, तो उसका पैसा कुछ ही महीनों में दोगुना हो जाएगा।

झांसे में आकर अधेड़ ने अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय तक उसे झूठे दस्तावेज और लाभ के फर्जी आंकड़े दिखाकर विश्वास में रखा गया, लेकिन जब लंबे समय तक कोई मुनाफा नहीं मिला और दंपति टालमटोल करने लगे, तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

इसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति-पत्नी इससे पहले भी इस तरह की ठगी में शामिल रह चुके हैं।

यह मामला एक बार फिर से लोगों को चेतावनी देता है कि क्रिप्टो मुनाफा के नाम पर हो रहे लालच से सावधान रहें और किसी भी अनजान स्कीम में पैसे लगाने से पहले उसकी पूरी जांच करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *