शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की अहम बैठक आज

रायपुर : में आज भाजपा विधायक दल बैठक को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री निवास पर रात 8 बजे बुलाई गई इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य विपक्ष के सवालों का तथ्यों और आंकड़ों के साथ मजबूती से जवाब देने की रणनीति तय करना है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में सत्र के दौरान उठने वाले प्रमुख मुद्दों, संभावित बहसों और विपक्ष के रुख पर भी मंथन किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि सभी विधायक एकजुट होकर सदन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखें। बैठक के बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री निवास में ही सामूहिक भोजन करेंगे, जिससे आपसी समन्वय और संवाद को और मजबूत किया जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विधानसभा परिसर में भी सक्रिय रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे रात लगभग 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे। सुबह करीब 10 बजे नवनिर्मित विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र की कार्यवाही में भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 14 से 17 दिसंबर तक नवनिर्मित विधानसभा भवन में चलेगा। इस सत्र के पहले दिन से ही सदन में तीखी बहस और हंगामे के आसार हैं। आज ‘विजन 2047’ विषय पर चर्चा प्रस्तावित है, हालांकि कांग्रेस ने इस चर्चा से बाहर रहने का निर्णय लिया है और विपक्ष पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *