नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार ने 29 मार्च को इस नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी किया। इससे पहले, निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी का करियर प्रोफाइल:
✅ 2014 में IFS में चयनित
✅ विदेश मंत्रालय में डिसआर्मामेंट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में कार्य किया
✅ नवंबर 2022 से PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में तैनात
✅ अब प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त
प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव का वेतन
📌 पे मैट्रिक्स स्तर 14: ₹1,44,200/- प्रति माह
📌 अन्य भत्ते: महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA)