पूज्य बाबा गुरुदास राम साहेब जी के जन्मोत्सव पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर। पूज्य बाबा गुरुदास राम साहेब जी के 94वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रायपुरवासियों के लिए एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह सेवा कार्यक्रम 14 जून, शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक श्री झूलेलाल धाम, केनाल रोड, रायपुर में संपन्न होगा।

इस शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, इको, आंखों और दांतों की जांच जैसे अनेक स्वास्थ्य परीक्षण पूर्णतः निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी, जिनमें हृदय रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, किडनी, हड्डी, न्यूरो, कैंसर, बाल रोग, गैस्ट्रो और ईएनटी विशेषज्ञ शामिल हैं।

जनसाधारण को यह अवसर मिलेगा कि वे एक ही स्थान पर, बिना किसी शुल्क के, अपने स्वास्थ्य की गहन जांच करवा सकें और विशेषज्ञों की राय प्राप्त कर सकें।

प्री-रजिस्ट्रेशन हेतु इच्छुक नागरिक निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 93006-02157 | 93009-44440 | 93004-26477 | 88717-80076 | 89826-99000

यह आयोजन पूज्य शदाणी सेवा मंडल और पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल के सेवा भाव से संपन्न होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधी सभा और कंधकोट पंचायत का सहयोग प्राप्त है।

कार्यक्रम संयोजक श्री अमित चिमनानी (प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा छत्तीसगढ़) ने बताया कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग, जिला रायपुर का विशेष सहयोग रहेगा।

यह शिविर एक समर्पित सेवा यज्ञ है, जो समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य की दिशा में सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *