सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे कटोरा तालाब व्यापारी संघ के सहयोग से HSRP नंबर प्लेट कैंप में समस्त व्यापारी संघ और रहवासियों एवम रायपुर वासियों की सुविधा के लिए आयोजित किया जा रहा है।* *दिनांक :- 13.06.25 शुक्रवार* **समय : सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक* *स्थान मारुति डेयरी के सामने कटोरा तालाब रायपुर छग* *नोट*(1) *1/4/2019 से पहले के वाहनों को ही नये नंबर प्लेट की आवश्यकता है।*(2) *15 साल से पुरानी गाड़ीयो का नंबर प्लेट नहीं लग पाएगा । उसके लिए आपको RTO ऑफिस ही जाना पड़ेगा ।*(3) *केवल CG – 04 की गाड़ियों के लिए ही HSRP नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन होगा ।*(4) *नंबर प्लेट के लिये दुपहिया वाहन का 365/- और चारपहिया वाहन का 656/- चार्ज ऑनलाइन देना होगा l*(5) *गाड़ी की ओरिजिनल आरसी बुक एवं आधार कार्ड लाना होगा और साथ में एक-एक फोटो कॉपी ।**कार्यक्रम आयोजक* *सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई* *कार्यक्रम प्रभारी* **तेज कुमार बजाज 9300805601* *📱संपर्क*धनेश मटलानी 9329103090रितेश वाधवा 9926459911सुरेश सहगल 9827123332बबला होतवानी 9300392927Reach One Each One*
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा HSRP नंबर प्लेट कैंप – रायपुरवासियों के लिए विशेष आयोजन



















