रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। उनके दौरे को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर दिया गया है। वे 3 अक्टूबर की रात अहमदाबाद से रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर के रिजार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे।
बता दें कि, मंत्री शाह 4 अक्टूबर की सुबह दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे और स्वदेशी मेले में शामिल होंगे। इसके अलावा वे मांझी मुरिया पुजारियों से चर्चा करेंगे और उसी दिन शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जनजातीय समुदाय की तरफ से अमित शाह को बस्तर आने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।