रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है और कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। खासकर बस्तर और सुकमा जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन जिलों से आई तस्वीरों ने राज्यभर में चिंता बढ़ा दी है।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और आपदा प्रबंधन टीम लगातार निगरानी कर रही है।
मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और बीते 24 घंटों से यहां लगातार बादल छाए हुए हैं, साथ ही रुक-रुक कर बारिश जारी है।
दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम की यह मार अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।