रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार तड़के हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंडक जरूर महसूस हुई, लेकिन इसके साथ ही अब मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर समेत 10 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में 48 घंटे तक लगातार बारिश हो सकती है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर शामिल हैं।
राजधानी रायपुर में भी अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। साथ ही, मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
सावधानी बरतें:
नदी-नालों के आसपास न जाएं और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बिजली गिरने की आशंका वाले समय में पेड़ों या खुले स्थानों से दूर रहें।
खेतों में काम कर रहे किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।