रायपुर। चर्चित कथित अश्लील सीडीकांड से जुड़ी सुनवाई अब 26 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत में होगी। गुरुवार को इस मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल रिविजन याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फिर से जांच की मांग की गई है।
उक्त याचिका पर बचाव पक्ष को अपने तर्क पेश करने थे, वहीं इस मामले में आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका, विजय भाटिया, विनोद वर्मा और विजय पंडया द्वारा भी स्वयं को निर्दोष बताते हुए आवेदन लगाया गया है। इन दोनों ही मामलों पर गुरुवार को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन सीबीआई ने अदालत से समय देने का अनुरोध किया, जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी।
गौरतलब है कि सीडीकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, जिसमें बाद में भूपेश बघेल को उन्मोचित कर दिया गया था। सीबीआई ने इस निर्णय को चुनौती देते हुए रिविजन याचिका लगाई है। वहीं अन्य आरोपियों ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खुद को बेगुनाह बताया है।
अब इस प्रकरण में दोनों पक्षों की दलीलें 26 अगस्त को पेश की जाएंगी। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है और आगामी सुनवाई को लेकर सियासी हलकों में भी निगाहें टिकी हुई हैं।