सिंधु भवन में शनिवार को स्वास्थ्य परिचर्चा

जगदलपुर – मानव जीवन में स्वस्थ्य रहना ही सबसे बड़ी जीत हैं और फिट रहने के लिए कुछ व्यायाम, योग की जरूरत होती हैं तो अब सब कुछ ठीक होगा नहीं, अरे मोटापा, वजन, थायराइड, सर्वाईकल, वेरीकोस, शुगर, रक्तचाप, माइग्रेन, कब्ज, श्वास संबंधित रोग व अन्य बीमारियो से संबंधित खान – पान पर भी बदलाव करना होगा.**श्री पूज्य सिन्धी पंचायत के सहसचिव बृजलाल नागवानी ने जानकारी दी सिन्धी समाज व पतंजलि योग समिति के तत्वधान में करें योग रहे निरोग एवं योगगुरु मनोज पानीग्रही जी द्वारा स्वास्थ्य संबंधित परिचर्चा एवं घरेलू उपचार की विधि बताई जाएगी.**सिन्धी समाज की महिला विंग सुहिणी सोच की सहसचिव रिया दूल्हानी ने जारी विज्ञप्ति में बताया सिंधु भवन में स्वास्थ्य जीवन जीने के खास टिप्स व कुछ रोगों के घरेलू उपचार की जानकारी डाक्टर मनोज पानीग्रही जी बताएँगे, साथ ही आपके कुछ स्वास्थ्य संबंधित सवालों के जवाब भी देंगे, सिंधु भवन में 3 मई शनिवार को शाम 6 बजे से 8 बजे तक इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी जरूर आकर लाभ लेवे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *