महासमुंद में सिरपुर महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन, CM साय करेंगे उद्घाटन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक नगरी सिरपुर में 1 से 3 फरवरी 2026 तक सिरपुर महोत्सव 2026 आयोजित किया जाएगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन 1 फरवरी को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल करेंगे।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

मुख्य उद्घाटन में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद रूप कुमारी चौधरी, तथा महासमुंद और आसपास के जिलों के विधायक, जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका अध्यक्ष शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सिरपुर की सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी कला को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच साबित होगा।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारी

जिला प्रशासन और सिरपुर साडा ने सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा और आवागमन के समुचित इंतजाम किए हैं। इसका उद्देश्य है कि पर्यटक और श्रद्धालु किसी प्रकार की असुविधा के बिना महोत्सव का आनंद ले सकें। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक महोत्सव में सक्रिय सहभागिता करें।

महोत्सव का महत्व

सिरपुर महोत्सव 2026 बस्तर की लोक कला, संगीत और नृत्य को संरक्षित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को रोजगार और सांस्कृतिक पहचान भी प्रदान करेगा। यह महोत्सव बस्तर की परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का अवसर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *