GPM में सड़क हादसा: छोटा हाथी पलटा, 20 से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कल्याणिका स्कूल के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी (मेटाडोर) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल गौरेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब अमरैया टोला से बढ़ावनढांड गांव की ओर कुछ लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सभी लोग एक मेटाडोर वाहन में सवार थे। रास्ते में एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे गाड़ी पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने तुरंत 112 डायल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और दो गंभीर मरीजों को विशेष निगरानी में रखा गया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना फिर से तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग की खतरनाक हकीकत को सामने लाती है।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *