Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर दाम
भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का सीधा असर अब सोना-चांदी बाजार में दिखने लगा है। Gold-Silver Price Today के मुताबिक, दोनों कीमती धातुओं ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोना ₹1,04,800 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,22,250 प्रति किलो तक पहुंच गई है। यह उछाल निवेशकों के लिए अवसर तो लेकर आया है, लेकिन आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए चिंता बढ़ाने वाला है।
टैरिफ और वैश्विक कारक बने वजह
अमेरिका द्वारा भारत पर 50% तक का टैरिफ लागू किया गया है, जिससे निर्यात कारोबार और धातु बाजार पर गहरा असर पड़ा है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध और विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंकों की सोने में बढ़ती खरीदारी ने भी कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। केवल एक दिन में सोने के भाव में ₹1,800 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
त्योहार और सहालग पर असर
त्योहारी सीजन और सहालग के बीच यह उछाल उपभोक्ताओं के बजट पर सीधा बोझ डाल सकता है। आगरा जैसे बाजारों में, जहां चांदी की पायल और सिक्कों की खपत अधिक है, मांग बनी रहेगी, लेकिन खर्च बढ़ने की आशंका है।
निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी
हालांकि ऊंची कीमतों के बावजूद शोरूम्स में खरीदारी जारी है। निवेशक भविष्य में और बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए अभी से खरीदारी कर रहे हैं। चांदी की कीमतों में भी पिछले एक साल से लगातार उतार-चढ़ाव रहा है। होली से पहले यह ₹1,01,300 प्रति किलो थी, जबकि दीपावली से पहले इसमें ₹21,000 तक का उछाल दर्ज हुआ है।