Gold Silver Price Today: 18 अगस्त 2025 के ताजा भाव
आज सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सुबह तक Gold Silver Price Today में 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,00,023 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,14,933 प्रति किलो पर आ गई। गौरतलब है कि 15, 16 और 17 अगस्त को बाजार बंद रहने के कारण आज के रेट 14 अगस्त के बंद भाव के आधार पर तय हुए।
सोना-चांदी के ताजा दाम (18 अगस्त)
- 24 कैरेट सोना: ₹1,00,023 प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट सोना: ₹99,622 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना: ₹91,621 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: ₹75,017 प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना: ₹58,514 प्रति 10 ग्राम
- चांदी (999): ₹1,14,933 प्रति किलो
पिछले दिनों का रुझान
14 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना ₹400 बढ़कर ₹1,01,420 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं चांदी में भी ₹1,500 की तेजी आई थी और यह ₹1,13,500 प्रति किलो पर बंद हुई थी।
विशेषज्ञों की राय
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और कमजोर डॉलर ने सोने-चांदी को मजबूती दी है। हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण आगे रफ्तार सीमित रह सकती है।
वायदा बाजार का हाल
एमसीएक्स में अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹1,00,297 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि सितंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹1,14,913 प्रति किलो पर पहुंची।