नई दिल्ली: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुझान के चलते बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में भारी तेजी देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना ₹2,000 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,27,900 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यह सोमवार के बंद भाव ₹1,25,300 प्रति 10 ग्राम के मुकाबले दर्ज किया गया है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,27,300 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर बिक रहा है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत में कुल ₹3,300 प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई है। सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,25,900 पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट के कारण एहतियातन सर्राफा बाजार बंद रखे गए थे।
वैश्विक स्तर पर स्थिरता से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना लगभग $4,100 प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिससे घरेलू निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिकी सरकार के दोबारा खुलने की संभावना से बाजार में सकारात्मक धारणा बनी है। इससे दिसंबर में होने वाले फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों से जुड़े फैसलों पर प्रभाव पड़ सकता है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है।
चांदी में भी ₹5,540 की तेज उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। बुधवार को चांदी ₹5,540 बढ़कर ₹1,61,300 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) तक पहुंच गई, जबकि सोमवार को यह ₹1,55,760 प्रति किलो पर थी। विदेशी बाजारों में भी सुधार दिखा, जहां हाजिर चांदी 0.86% की बढ़त के साथ $51.66 प्रति औंस तक पहुंच गई।
क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?
वैश्विक बाजार की स्थिरता, अमेरिकी आर्थिक नीतियों में सुधार की उम्मीद और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने सोना-चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इन कीमती धातुओं के दामों में तेजी और उतार-चढ़ाव दोनों देखने को मिल सकते हैं।



















