वैश्विक अस्थिरता और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बीच Gold Price Today में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। बुधवार को दिल्ली में सोना ₹200 बढ़कर ₹99,020 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले सत्र में ₹98,820 पर बंद हुआ था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम ₹100 बढ़कर ₹98,600 पर पहुंच गए।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव और बाजार की अनिश्चितता के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
टैरिफ टेंशन और निवेश प्रवृत्ति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के संकेत के बाद वैश्विक स्तर पर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। इस वजह से वे रियल एसेट्स के बजाय गोल्ड जैसी सेफ हैवन एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं।
चांदी की कीमत भी आसमान पर
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। चांदी ₹500 चढ़कर ₹1,12,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू बाजार में जहां तेजी दिख रही है, वहीं न्यूयॉर्क में सोना 17.51 डॉलर गिरकर $3,363.35 प्रति औंस पर बंद हुआ। डॉलर के मजबूत होने से इंटरनेशनल मार्केट में यह गिरावट आई है। चांदी की कीमत में भी वहां $37.76 प्रति औंस की गिरावट दर्ज की गई।