रायपुर रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 16 किलो 400 ग्राम माल बरामद

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रायपुर और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये है।

कैसे हुआ खुलासा?

यह कार्रवाई 29 सितंबर रात 10:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित सैलून साइडिंग के पास की गई। RPF पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा समेत टीम और आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह शामिल थे।

आरोपी और उसकी योजना

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ग्राम परमपंगा, जिला कंधमॉल (ओडिशा) के रूप में हुई। वह दो बैगों में गांजे के 8 बंडल लेकर आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बस से ओडिशा से रायपुर आया था और आगे ट्रेन के जनरल कोच से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी।

कानूनी कार्रवाई

आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध क्रमांक 182/2025 दर्ज किया है। जब्त गांजे को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *