सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब से हर नई बाइक खरीदने पर ग्राहकों को दो मुफ्त ISI हेलमेट मिलेंगे। इस नई नीति की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की। सरकार का लक्ष्य हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है।
सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी
हर साल भारत में लाखों सड़क हादसे होते हैं, जिनमें हजारों लोगों की मौत होती है। इनमें से ज्यादातर मामलों में हेलमेट न पहनना सबसे बड़ा कारण होता है। सरकार के इस फैसले से बाइक चालकों और पीछे बैठने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
क्यों जरूरी है ISI मार्क वाला हेलमेट?
ISI प्रमाणित हेलमेट भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के सुरक्षा मानकों के अनुरूप होते हैं। इनमें इम्पैक्ट रेसिस्टेंस, मजबूती, और आरामदायक डिजाइन जैसे फीचर्स होते हैं।
असली ISI हेलमेट की पहचान कैसे करें?
हेलमेट पर ISI मार्क और 7 अंकों का लाइसेंस नंबर होना चाहिए।
IS 4151:2015 कोड मौजूद हो, जो दोपहिया वाहनों के लिए मान्य है।
हादसों में कितनी कमी आएगी?
भारत में हर साल 4.80 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लगभग 1.88 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। दोपहिया वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं में 69,000 से ज्यादा मौतें होती हैं, जिनमें आधी मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।