रायपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा “एक दीया श्रीराम के नाम” अभियान के दूसरे दिन नया बस स्टैंड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यात्रियों, बस ड्राइवरों, कंडक्टरों, सफाई कर्मचारियों और कुलियों को निःशुल्क दीये और रंगोली के पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि यह अभियान समाज में धार्मिक एकता और भक्ति की भावना को जागृत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति अपने घर या मंदिर में श्रीराम के नाम का एक दीया जलाए, यही सच्ची दीपावली होगी।”
जशपुर निवासी सोहन साहू और उनके परिवार ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, “मैं पहला दीया अपने मंदिर में श्रीराम जी के नाम से जलाकर पूजा-अर्चना करूंगा।”
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कहा कि “श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद इस बार की दिवाली विशेष है। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने घरों में श्रीराम के नाम का दीया जलाकर इस पावन पर्व को मनाएं।”
कार्यक्रम में अमित साहू, ललित जैसिंघ, अर्पित सूर्यवंशी, तेजकुमार बजाज, चंदर देवानी, किशोर आहूजा, नरसा लालवानी, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, सुधीर रमानी, राजेश रेलवानी, मोहन वलयानी, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा और महेश खिलनानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।