राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक को बिजनेस में पार्टनरशिप और हर महीने ₹2.5 से ₹3 लाख मुनाफा देने का लालच दिया गया। भरोसा कर युवक ने ₹1.53 करोड़ से ज्यादा की रकम निवेश कर दी, लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस। आखिरकार पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
कैसे हुआ ठगी का खेल?
- पीड़ित युवक इंद्रजीत सिंह, निवासी अनुपम नगर, की मुलाकात 2015 में पढ़ाई के दौरान संदीप सिंह नामक युवक से कनाडा में हुई थी।
- पढ़ाई पूरी होने के बाद संदीप ने इंद्रजीत की मुलाकात अपने पिता सुरेंद्र सिंह (मालिक, एसटी ज्वेलर्स) से कराई।
- सुरेंद्र ने पार्टनरशिप का ऑफर देते हुए हर महीने लाखों का मुनाफा देने का भरोसा दिलाया।
- विश्वास में आकर इंद्रजीत ने 6 सितंबर 2021 से 30 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग खातों में ₹1,53,60,067 का निवेश किया।
लेकिन तय समय पर न तो मुनाफा मिला और न ही रकम वापस। आरोपियों ने बार-बार टालमटोल कर इंद्रजीत को भ्रमित किया।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
- ठगी का अहसास होने पर इंद्रजीत ने 22 अगस्त 2025 को बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
- पुलिस जांच में सामने आया कि यह सुनियोजित ठगी थी।
- रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह (57 वर्ष, हरिओम नगर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया।
- पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया।
- कोर्ट में पेशी के बाद सुरेंद्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
6 आरोपियों पर FIR, बाकी की तलाश जारी
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि इस ठगी में सिर्फ सुरेंद्र ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हैं।
बसंतपुर थाना पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।