जगदलपुर – हमारे छत्तीसगढ़ में जहां नक्सलीयों की दहशत थी उसे केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मिलकर कुचल दिया, अब ऐसे में शांत प्रदेश में अचानक सामाजिक उन्माद फैलाने वाले रायपुर के अमित बघेल जातिवाद व सनातनी विरोध कर रहा. सिंधियों को पाकिस्तानी कह रहा, अरे उसे जानकारी ही नहीं सिन्धी समाज अखण्ड भारत के निवासी रहे, अमित बघेल सिन्धी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी, अग्रसेन महाराज जी, प. दीनदयाल जी के बारे में अमर्यादित बयानबाजी कर रहा हैं जिसका पूज्य सिन्धी पंचायत के समस्त पदाधिकारी व समाज सदस्य अपने गुरुद्वारा में मिलकर कर पैदल चल कर कोतवाली चौक से होते हुवे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग जी को अमृत बघेल रायपुर के खिलाफ FIR करने का आवेदन दिया.**सिन्धी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी समस्त पदाधिकारी व समाज सदस्यों ने इस क्रांतिकारी सेना के अमित बघेल के द्वारा अलग अलग समाजो और उनके महापुरुषों संतो पर की गई टिप्पणी पर ए एस पी महेश्वर जी से कहा अमित बघेल पर जल्द कार्यवाही करें ताकि ऐसे धार्मिक भावनाएं आहत करने का दुशसाहस कोई न करें. इस अमित पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली धारा लगाकर कार्यवाही हो. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सर्व हिन्दु समाज संगठन के पदाधिकारीगण व सदस्यों की उपस्थिति के साथ सिन्धी समाज के युवाओं ने अमित बघेल मुर्दाबाद, हाय हाय कहा.**सिन्धी समाज के इष्टदेव झूलेलाल के बारे अभद्र टिप्पणी पर अमित बघेल के खिलाफ fir करने के लिए उधाराम मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, विशाल दूल्हानी, शंकर नानकानी, संतोष बजाज, गुलशन माधवानी, राजेश दूल्हानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, डुला लछवानी, कैलाश दंडवानी, विजय बसन्तवानी, रविंद्र हेमनानी, मनोज मूलचंदानी, मनीष दूल्हानी, गोपाल तीर्थानी, सन्नी बजाज, राज केवलानी, निखिल कलवानी, विनोद मूलचंदानी, भीखम दूल्हानी, मयंक नत्थानी, मयंक मेठानी, रितेश दूल्हानी, गौरव लालवानी, रोहित हासानी, मनोज माधवानी, अमित गोविंदानी, सुनील नत्थानी, सहित रंजीत पांडे, राम नरेश पांडे, कौशिक शुक्ला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर fir दर्ज करने का आवेदन दिया.*




















