रायपुर – मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित फैशनोत्सव 2025 एक यादगार और भव्य फैशन शो के रूप में चोकर ढाणी में संपन्न हुआ। इस 13वें वार्षिक आयोजन में फैशन, सामाजिक समावेश और नवाचार का प्रभावशाली मिश्रण देखने को मिला, जहां छात्रों ने अपने डिज़ाइनों के जरिए समाज को प्रेरक संदेश दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई। शो में रायपुर की महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि रहीं, जबकि आईएएस दीपक अग्रवाल और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड सहित कई अधिकारी व फैकल्टी सदस्यों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस वर्ष की थीम ‘सस्टेनेबिलिटी, सामाजिक समावेश और भारतीय परंपरा’ रही। विशेष बच्चों द्वारा रैंप वॉक सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण था, जहाँ उन्होंने छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए पीले परिधानों में आत्मविश्वास से मंच पर कदम रखा।

शो में कई आकर्षक राउंड्स शामिल रहे:
- ब्राइडल राउंड: लाल ब्राइडल ड्रेस और ट्रेंच कोट के साथ भारतीय विवाह की झलक।
- सेव बर्ड्स राउंड: रीसायकल सामग्री से बने परिधान जो पक्षी संरक्षण का संदेश देते हैं।
- टेपेस्ट्री राउंड: इंटीरियर फर्निशिंग मटेरियल्स से निर्मित यूनिक फैशन आइटम्स।
- नियॉन राउंड: अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा इंडियन पॉप कल्चर का ग्लो-थीम पर प्रदर्शन।

छात्रों ने डिजाइन, मेकअप, स्टाइलिंग और एक्सेसरीज़ स्वयं तैयार किए, जिससे उनकी पेशेवर दक्षता उजागर हुई।

विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने कहा, “फैशनोत्सव केवल शो नहीं, बल्कि समावेशिता और नवाचार का उत्सव है।” वहीं कुलसचिव गोकुलानंद पांडा ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी।


