जबलपुर: जिला अस्पताल विक्टोरिया में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए छापा मारा। यह कार्रवाई अस्पताल में 2009 से 2020 तक की गई लेन-देन संबंधी दस्तावेजों की जांच के लिए की गई।
मामले की शुरुआत एक शिकायत के बाद हुई थी, जिसके तहत EOW लगातार अकाउंट सेक्शन से दस्तावेज मांग रही थी। इसके लिए 17 बार पत्र लिखे गए, लेकिन अकाउंट सेक्शन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। दस्तावेज न मिलने पर EOW ने अब छापा मारकर जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है।
EOW की टीम फिलहाल वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जांच में लगी हुई है। जांच के दौरान अस्पताल के रिकॉर्ड, लेन-देन के दस्तावेज और संबंधित अधिकारियों के बयान लिए जा सकते हैं। यह कदम अस्पताल में पारदर्शिता और वित्तीय जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।