श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Kulgam Encounter) अभी भी जारी है। अब तक इस कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। मुठभेड़ शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी, और शनिवार तड़के तक रुक-रुक कर भीषण गोलीबारी जारी रही।
इस संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और SOG (विशेष अभियान समूह) के जवान अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने जानकारी दी कि सैनिकों ने घेराबंदी और कड़ी कर दी है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके।
पुंछ में भी एक आतंकी ढेर
इससे पहले 30 जुलाई को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने बाड़ के पास दो संदिग्धों की गतिविधि देखी और चुनौती देने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।
ऑपरेशन अभी जारी
अधिकारियों के अनुसार, कुलगाम में अब भी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुलगाम और पुंछ दोनों ही घटनाएं बताती हैं कि भारतीय सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बेहद सतर्क और आक्रामक रवैया अपना रहे हैं।